ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव हरकरनपुर निवासी राहुल कुमार को घायल अवस्था मे पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल राहुल ने बताया कि उसका पुत्र सूर्या जब स्कूल जाता है तो गांव का ही दवंग युवक रास्ते मे उसे रोक कर गन्दी गन्दी बाते सिखाता है और सर पर टीपे मरता है वह ऐसा कई दोनों से कर रहा था उसका पुत्र घर जाकर अपनी मम्मी से शिकायत करता था जब आज वृहस्पतिवार को वह दवंग युवक के घर शिकायत करने गया तो दवंग युवक ने पीछे से सर मे ईट मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।