रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
जनपद के मोहल्ला बजरिया हरलाल में देशदीपक भारद्वाज (बब्लू) के आवास पर पिछले 18 बर्षो से बड़ी श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। सुबह शाम आरती और पूजन किया जाता है। हवन के पश्चात कन्या भोज करा कर प्रसाद वितरण कर अबीर गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन यात्रा तिकोना चोक, घुमना,
लाल सराय, कादरी गेट होते हुए पांचाल घाट पहुंची। इस मौके पर सन्नी,हनी,लवी,गोलू कुलदीप भारद्वाज ( बंटी नेता), दुर्गा, किरसू आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।