ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 11 जुलाई- चकरपुर रेलवे अण्डरपास में हुए जलभराव से राहगीरों को होने वाली दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने पालिका टीम के साथ चकरपुर रेलवे अण्डरपास पर पहुँचकर जल निकासी करवाई। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुरवासियों को किसी भी परेशानी से जूझने
नहीं दिया जाएगा। बाजपुर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास, सीताराम तिवारी आदि थे।