ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 12 जुलाई- पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु संतुलन हेतु जनसामान्य को प्रेरित करने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2005 के तहत आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत सहकारी समिति कर्मचारियों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. आशुतोष जोशी की अगुवाई में पौधारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. आशुतोष जोशी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन में केवल आक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, वर्षा, जल संरक्षण और जैव विविधता के रक्षक हैं। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें। वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। वृक्षारोपण केवल एक
औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधों की सुरक्षा, देखभाल और संरक्षण ही वृक्षारोपण अभियान की सफलता का आधार है। इस मौके पर बहु. प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लि. के प्रबंध निदेशक हेम काण्डपाल, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. कोमल सिंह, भैरव दत्त रूबाली, हरपाल सिंह, सूरज, जीवन जोशी, फूलचन्द्र सैनी, संजय चौधरी, ललित कुमार, पूरन पाण्डे, सुन्दरम तिवारी, दीपांशु रावत, दान सिंह आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *