ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

मोहम्मदाबाद/फर्रूखाबाद।
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर में ग्रामीणों ने जेई विनोद यादव को रंगे हाथ महिला से रिश्वत लेते पकड़ा। महिलाओं ने की लात घूसों से पिटाई। जेई ने महिला से लाइन चालू करने के लिए 4 हजार रुपए मांगे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई की मनमानी से खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। महिलाओं ने गांव की सप्लाई न देने से और रिश्वत मांगने से आहत होकर जमकर पीटा। जेई का रिश्वत लेते व महिलाओं का जेई के साथ मारपीट करने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है।