रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ खेकड़ा में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खेकड़ा पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। टटीरी फाटक के पास वाहनों चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 60 पेटी (48 पेटी बोतल, 10 पेटी अध्धा व 2 पेटी पव्वा) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
गिरफ्तारी के दौरान एक बिना किसी नंबर प्लेट वाली पिकअप गाड़ी में शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसमें एक क्रेननुमा बुलेरो पिकअप गाड़ी भी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप पुत्र रामचरण निवासी ग्राम निजामपुर माजरा, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत (हरियाणा) व सतीश पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अकबरपुर बरोटा, थाना कुंडली, जनपद सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला थाना खेकड़ा पर मु0अ0सं0 218/25 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 3070 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्त पहले भी कई संगीन मामलों में वांछित रह चुके हैं। संदीप के खिलाफ सोनीपत के विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सतीश के विरुद्ध कुंडली व अन्य थानों में पांच से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने टीम को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देने की घोषणा की है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *