ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड स्थित एक बड़ा हादसा हो गया,जहां एक कार की चपेट में आकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और कार को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी 9 वर्षीय मयंक कुछ दिन पहले बाजपुर के ग्राम नमूना में अपने परिजनों के साथ आया था। मिली जानकारी के अनुसार मयंक बुधवार को अपनी बहन के साथ गुरुद्वारा साहिब जा रहा था।कि अचानक मयंक ने अपनी बहन का हाथ छुड़ा लिया और भागने लगा कि तेज गति से आ रही एक कार ने मयंक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना मिलते ही बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक कंडवाल ने तत्परता दिखाते हुए कार को कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कार की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हुई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
