जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, आसपास की 50 हजार आबादी को मिलेगा लाभ

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक के मुलसम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में गुरुवार से प्रसव सेवाएं शुरू कर दी गईं। उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीर्थ लाल एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
पहले ही दिन मोहम्मदपुर खूंटी निवासी श्रीमती कुंती का सुरक्षित प्रसव एएनएम स्टाफ द्वारा कराया गया, जिसमें नवजात बेटी का जन्म हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पहल पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य हर महिला को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा उपलब्ध कराना है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार नियमित रूप से प्रसव सेवाएं शुरू की गई हैं। श्रीमती राखी और श्रीमती दीपा द्वारा यहां सफल प्रसव कराया गया, जिससे महिलाओं में उत्साह का माहौल है।
PHC प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यहां प्रशिक्षित स्टाफ, आवश्यक दवाएं और उपकरण उपलब्ध हैं। इसके शुरू होने से आसपास के करीब 50 हजार की ग्रामीण आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर स्टाफ नर्स दीपक, फार्मासिस्ट संजीव यादव और वार्ड ब्वॉय की अहम भूमिका रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम श्रीमती राखी, श्रीमती दीपा की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *