रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत बडौत श्रावण मास की महाशिवरात्रि व श्रावण कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गुरुवार को पुरामहादेव मंदिर कांवड़ मेले की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
पुलिस अधिकारियों ने भड़ल, बरनावा, गल्हैता सहित प्रमुख कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मार्गों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति व उनकी कार्यप्रणाली की गहराई से जांच की गई।
इसके अतिरिक्त, मार्ग में बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकियों, तैनात पुलिस बल की संख्या व कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।एसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।