ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बिनौली /थाना क्षेत्र के गल्हैता और चिरचिटा गांव के जंगलों में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने तांडव मचाया। चोरों ने दर्जन भर से अधिक नलकूपों के ताले तोड़कर हजारों रुपये कीमत के स्टार्टर, ऑपरेटर, केबिल अन्य उपकरण सामान चोरी आदि चोरी करले ले उड़े। पीड़ित किसानों ने बिनौली व सिंघावली अहीर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
गल्हैता गांव के जंगल में स्थित नलकूपों से सुधीर त्यागी, रतन त्यागी, सोनू त्यागी, अजबे प्रधान और धर्मेंद्र शर्मा का सामान चोरी हुआ है। चिरचिटा के जंगल में नेतराम, रामसिंह, राधे,प्रीतम, लज्जाराम, महाराज सिंह, चमन सिंह, पप्पू सहित कई अन्य किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। एक सरकारी नलकूप से भी चोरों ने उपकरण उड़ा लिए।
किसानों का कहना है लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से वे बेहद परेशान हैं। थानों में शिकायत देने के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *