ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फिरोजाबाद । बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए एक कदम उठाते हुए सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को चॉकलेट्स एवं स्कूल बैग वितरित किए। उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा निमेष ने सभी को बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते करते हुए कहा यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षा को नई दिशा देने में एक सराहनीय कदम है। इस तरह के प्रयास से सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सहयोग प्राप्त होता है।
इस प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़े कार्यक्रम देश के भविष्य को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पदाधिकारी शाखा प्रबंधक गौरव ,अनुभा सचान, प्रदीप यादव, अनिल, गौरव कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ बसंती गौतम (स. अ.), शिल्पी यादव (स.अ.), निखिल बंसल (स.अ.), शिवानी (स.अ.), आलोक गर्ग (स.अ.) व रसोईया माता कमलेश देवी, सुनीता देवी, मिथलेश और सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।