ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ।


फिरोजाबाद। मातृभूमि की स्वतंत्रता को अलख जगाने वाले शौर्य, साहस और वीरता के प्रतीक अमर शहीद मंगल पाण्डेय की जन्मजयंती जिला कांग्रेस कार्यलय पर मनाई गई। कांग्रेसियों ने शहीद मंगल पांडे को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा अमर शहीद मंगल पाण्डेय ने सौ सालों की गुलामी के विपरीत माहौल में मातृभूमि की आजादी के लिये जिस निडरता के साथ अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विगुल बजाया था, वो वाकई अनुकरणीय है, हम सबको सीख लेनी चाहिए। इस मोके पर जितेंद तिवारी, राजवीर सिंह यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, अनिल कुमार यादव, अजय यादव, रामप्रवेश यादव, दीपक कुमार, काजल, नीतू देवी, दिनेश चंद्र उपाध्याय, रणवीर सिंह, आकाश यादव, रहीश, अनिल यादव, जयपाल यादव, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।