रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।


फर्रुखाबाद।
नगर में भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकली। बारात में शामिल भगवान शिव सहित अन्य झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारात देखने के लिए मुख्य मार्गो व दुकानों के बाहर भीड़ लगी रही। बैण्ड बाजों पर बज रहे गीतों, भक्ति गीतों पर लोग जमकर थिरके। मधु रामलीला मंडल बीबीगंज की ओर से ठंडी सड़क से शिव बारात शुरू हुई। भाजपा नेता व मंडल के संरक्षक सचिन यादव ने आरती उतारकर बारात की शुरुआत की। बारात में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। उसके पीछे चल रहे डीजे पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। मां काली का अखाड़ा आकर्षक का प्रमुख केन्द्र रहा, साथ में भूत पिशाच भी नाचते गाते चल रहे थे। बारात में अन्य झांकियों में हनुमान जी की झांकी, दुर्गा मां,काली मां,सरस्वती मां, खाटूश्याम समेत 27 झांकियां शामिल थी। सबसे पीछे दूल्हा बने शिवशंकर की झांकी थी।दुकानदारों ने खैल खिलौने की दुकान भी फुटपाथ पर सजा रखी थी। सुरक्षा के लिए पुलिस दल बारात के साथ चल रहा था। बारात रेलवे रोड चौक पक्का पुल, तिकोना टाउनहॉल मुख्य मार्ग से होते हुए बीबीगंज लीला स्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, कुवर सिह शाक्य, विम्मी अगिनहोत्री, ओमप्रकाश शाक्य, आनन्द मौर्य, बारात संयोजक मंजुल मिश्रा, संजीव अगिनहोत्री, मयंक सिंह, महावीर शाक्य, हरीकिशन श्रीवास्तव (नारद)
जीतू तिवारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।