रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गाड़ी दिलाने के नाम पर एक युवक से 4 लाख 80 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कन्नौज को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। चंदौली जनपद के गांव सेवखर खुर्द, थाना चंदौली निवासी अखिलेश यादव ने शिकायती पत्र में बताया कि कन्नौज निवासी अनुज कटियार उर्फ कल्लन ने उसे महिंद्रा स्कॉर्पियो देने का झांसा दिया। इसके नाम पर उसने कुल 4.80 लाख रुपये ले लिए।
पीड़ित के अनुसार 4 लाख रुपये 20 जनवरी 2025 को एचडीएफसी बैंक, कन्नौज स्थित एम/एस एसएन एसोसिएट्स के खाते में जमा कराए गए। इसके अलावा 10 हजार रुपये फोन पे से और 80 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से अनुज कटियार को दिए गए। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी न तो गाड़ी दी गई और न ही रकम वापस की गई। अब पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।