रिपोर्ट राजेंद्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जनपद कन्नौज के उदैतापुर गांव में निलंबित सरकारी राशन की दुकान को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त दुकान को मानीमऊ में अटैच किए जाने के बावजूद, भाजपा जिला मंत्री विशाल दुबे के घर पर ही मनमाने तरीके से दुकान संचालित की जा रही है। राम दुबे आईटी सेल भाजपा मण्डल संयोजक मानीमऊ का कहना है कि भाजपा जिला मंत्री की मौजूदगी और सह पर कोटेदार मानीमऊ निवासी राधेश्याम शुक्ला का पुत्र रामजी शुक्ला खुलेआम घटतौली कर रहा है। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ईस्ट इंडिया टाइम्स अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है । राम दुबे आईटी सेल भाजपा मण्डल संयोजक मानीमऊ ने आरोप लगाया कि जब उनके भाई ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, तब जिला मंत्री विशाल दुबे के भतीजे आकाश दुबे ने परिवार को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसका स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। पीड़ित पक्ष ने राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरुण को प्रार्थना पत्र देकर मामले में संज्ञान लेने, कोटेदार की दुकान निरस्त करने, भाजपा जिला मंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा आकाश दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से आमजनमानस परेशान है और पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।