नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार।

रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी ब्यूरो
सोनभद्र शक्तिनगर थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर में हुई पीस कमेटी की बैठक, संपन्न पर्वों की तैयारियों को लेकर की गई व्यापक चर्चा।दिनांक 18.09.2025 को आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना शक्ति नगर परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा की गई। इस बैठक में धर्मगुरु, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, रामलीला एवं दुर्गा पूजा समितियों के आयोजक, तथा थाना शक्ति नगर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा करते हुए पर्वों के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन में प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आयोजकों से संवाद करते हुए कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों को आपसी समन्वय,भाईचारे एवं कानून व्यवस्था का पालन करते हुए सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह,असामाजिक गतिविधियों या भड़काऊ सामग्री को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बैठक के उपरांत, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना शक्तिनगर क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए दुर्गा पूजा स्थल चिल्काडाड़ मार्केट, एनसीएल खड़िया व एनटीपीसी शक्तिनगर के क्षेत्र में पैदल गश्त एवं गश्त के दौरान दुर्गा पूजा स्थलों एवं पंडालों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान आयोजकों को सुरक्षा,अग्निशमन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, एवं ट्रैफिक नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस बैठक में मौजूद रहे शक्तिनगर थाना प्रभारी राम दशरथ, ग्राम प्रधान हीरालाल, रविंद्र यादव, बीना जमशिला चंदुवार कोहरौल बांसी ग्राम प्रधान सहित तमाम समुदाय के लोग मौजूद रहे।