रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेई के पर्यवेक्षण में शनिवार को केके इंटर कॉलेज ग्वाल मैदान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी व टीएसआई आफाक खां ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।प्रभारी यातायात ने छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट धारण करने की अपील की। साथ ही साइबर क्राइम से जुड़े खतरे और सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। वहीं टीएसआई आफाक खां ने साइकिल चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां, दाएं-बाएं मुड़ने का सही तरीका और ज़ेबरा क्रॉसिंग व ग्रीन क्रॉस कोड के माध्यम से सड़क पार करने की विधि समझाई।यातायात प्रभारी ने बताया कि सोमवार से शहर के व्यस्ततम चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स को यातायात व्यवस्था संभालने में लगाया जाएगा। इसके माध्यम से आम जनता को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा, अध्यापकगण व यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *