रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे पड़ोसियों द्वारा विवाद के बाद एक परिवार पर हमला कर दिया गया। घटना में पति-पत्नी समेत बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी निवासी पिंकी पत्नी हरि किशन ने बताया कि उनके पड़ोसी गीता पत्नी वीरेंद्र, रोहित व श्यामू पुत्रगण वीरेंद्र और रागिनी पत्नी श्यामू जबरन घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए पति हरिकिशन का सिर फट गया, जिससे काफी खून बह निकला। उनकी पुत्री रोशनी को भी गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया तहरीर के अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।