रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत, /कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी की हुई एक ई-रिक्शा,एक बैटरी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के दिशा-निर्देश पर उ कार्यवाही हुए है, कार्रवाई से क्षेत्र में आमजनता ने राहत की सांस ली है। कोतवाली क्षेत्र में 18 अगस्त को वादी शकील ने शिकायत दर्ज कराई थी दर्ज रिपोर्ट मे अज्ञात चोरों ने उसके पुत्र सुहैल की नीले रंग की कोल्ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा (संख्या UP17BT-5576) चोरी कर लिया। मामले में कोतवाली में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी गई।
10 सितम्बर को वादी संदीप ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था अज्ञात चोरों ने उसके भाई सुनील का ई-रिक्शा (संख्या UP17BT-8090) उसमें रखे मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
गंभीर मामलों को देखते थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित का गठन किया गया । टीम ने 19 सितम्बर को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लोहनी, जनपद गाजियाबाद और थाना परीक्षितगढ़, जनपद मेरठ के तीन आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में एक दिव्यांग भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा और एक बैटरी बरामद की।
आकबर पुत्र मुमताज, निवासी निशांत कालोनी (उम्र 25 वर्ष), विजय पुत्र विश्वनाथ, निवासी निशांत कालोनी पुलिस चौकी पुरस्ता थाना लोहनी, जनपद गाजियाबाद (उम्र 25 वर्ष)
वसीम पुत्र शरीफ, निवासी अमानपुरा, थाना परीक्षितगढ़, जनपद मेरठ (उम्40वर्ष,दिव्यांग) शामिल है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया,
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *