रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ, सभी 1,647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP की पुस्तिकाओं का विमोचन एवं विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में आयोजित किया गया।
उक्त क्रम उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में सजीव प्रसारण जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, एसपीआरए दीक्षा भंवरे, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में देखा गया।
जनपद में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने भारोत्तोलन खिलाड़ी कुमारी रोली वर्मा पुत्री अजय पाल वर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग को उनकी उपलब्धि पर शॉल ओढ़ाकर हनुमान जी की प्रतिमा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कुमारी रोली वर्मा की इस उपलब्धि पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई देते हुए भविष्य में जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला खेल अधिकारी एसपी बामनिया एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।