रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /नगर निगम के तत्वावधान में अवंतीबाई पार्क से चिनौर रोड पर सड़क के किनारे-किनारे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आम, जामुन पौधों को रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल/ उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार, मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक, सफाई एवं खादय निरीक्षक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण व क्षेत्रीय सम्भ्रान्त नागरिक के रूप में श्री अरुण मिश्रा, तरुण शर्मा, छोटेलाल वर्मा, मोहित शर्मा, हर्ष कुमार, अजय सिंह, व अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे । मा0 मंत्री जी द्वारा कहा गया कि पौधों को लगाना ही नही है, बल्कि उन्हें जीवित भी रखना है, इससे जहाँ महानगर स्वच्छ व सुंदर बनेगा, तो वही महानगर वासियों को शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति भी होगी। क्षेत्रवासियों से भी अनुरोध किया गया कि समय-समय पर पौधों की देखरेख करते रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *