रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर : महानगर की प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित फैक्ट्री स्टेट श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार की देर शाम हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत श्रीगणेश पूजन से हुई । मुख्य अतिथि अध्यक्ष, टी सी एल महिला कल्याण समिति, शाखा- ओ सी एफ शाहजहाँपुर श्रीमती रितु वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक/मुख्य संरक्षक श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी समिति श्रीरामलीला मैदान पहुंचे उनके साथ संरक्षक एम. शिव शंकर , अध्यक्ष चंद्रशेखर (महाप्रबंधक), महासचिव ऋषि बाबू (उपमहाप्रबंधक), अपर महासचिव देवेश कुमार व अवधेश कुमार, सचिव राम मोहन अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष राजेश कंचन, सह-कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव नीरज दीक्षित सहित तमाम पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया, वहीं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत बैज लगाकर किया गया इसके उपरांत श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर श्रीगणेश पूजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती रितु वर्मा ने फीता काटकर फैक्ट्री स्टेट श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी 2025 का औपचारिक उद्घाटन किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक व पदाधिकारीगण के साथ श्रीरामलीला मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर रितु वर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्री रामलीला मात्र एक धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने सभी महिला एवं पुरुष कलाकारों को बेहतर मंचन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी गोविंद वाजपेई ने निभाई। मंचन समिति की ओर से अध्यक्ष हरिशंकर, सचिव देवेश दिक्षित, संयुक्त सचिव अमित अवस्थी, निदेशक अंकित सक्सेना, सह-निदेशक सुहेल मोहम्मद, प्रभारी महेंद्र दीक्षित तथा मीडिया प्रभारी रोहित बीएसए मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर पूरे मैदान में उत्साह का माहौल रहा। दर्शकों ने भव्य सजावट एवं प्रदर्शनी की विविधता की सराहना की। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस बार की श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी और भी भव्य व आकर्षक होगी।