राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के एक मोहल्ले में स्थित एक भैंस के तबेले में कमांध युवक द्वारा एक 6 वर्ष की बच्ची से अमानवीय कृत करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
बताते चलें कि, जिले के छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला ऊंचा विरतिया एक मिनारा मस्जिद के निकट रहने वाले एक मुस्लिम युवक की 6 वर्षीय बेटी बीती सायं पड़ोस में ही रहने वाली अपनी नानी के घर गई थी। काफी देर तक जब बच्ची वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों को चिंता हुई, जिसके बाद बच्ची की खोजबीन का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान परिजनों को बच्ची मोहल्ले के ही एक भैंस के तबेले में असहाय और बदहवास हालत में मिली।
जानकारी पर परिजनों को बच्ची ने पूरी आप बीती बताई। बच्ची के परिजनों के मुताबिक पड़ोस मे ही रहने वाला एक युवक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर बहलाकर तबेले में ले गया था। यहां कामांध युवक ने बच्ची के साथ अश्लीलता करते हुए अमानवीय हरकतें भी की। परिजनों के मुताबिक बच्ची का भाई ने मौके पर पहुंचकर जब आरोपी परिवार के युवक का विरोध किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं घटना की शिकायत लेकर जब पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो बच्ची के परिजनों के मुताबिक उन पर आरोपी के घर की छत से पथराव किया गया।
घटना के बाद बच्ची को असामान्य अवस्था में परिजनों द्वारा स्थानीय हॉस्पिटल भी ले जाया गया। घटना की जानकारी मोहल्ले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया है।मामले की जानकारी पर कोतवाली पुलिस बल भी पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने घटना का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पता चला है कि, घटना के आरोपी रामसच्चे पुत्र रामदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद से मोहल्ले में व्याप्त माहौल को देखते हुए फिलहाल पुलिस बल तैनात है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *