राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शारदीय नवरात्र व मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर अचानक रविवार रात पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने ठठिया कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह, ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व पुलिस बल के साथ जैनपुर तिराहे से ठठिया बाजार होते हुए मानीमऊ तिराहे तक पैदल गश्त की। एसपी ने देवी पंडालों का निरीक्षण कर आयोजकों व मौजूद लोगों से बातचीत की तथा सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिला व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान व हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 और 1930 की जानकारी दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने व किसी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान एसपी ने अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *