राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। थाना ठठिया क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बनी ठठिया पुलिस चौकी परिसर में रविवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने नवनिर्मित गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इसी क्रम में चौकी स्थित कॉन्फ्रेंस रूम के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन भी किया गया।
गौरतलब है कि ठठिया एक्सप्रेस-वे चौकी का लोकार्पण 28 अगस्त 2021 को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने तत्कालीन एसपी प्रशांत वर्मा की मौजूदगी में किया था। उस समय कुछ व्यवस्थाएं अधूरी रह गई थीं, जिन्हें पूरा करने के लिए वर्तमान एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने गेस्ट हाउस व कॉन्फ्रेंस रूम तैयार कर उनका सौंदर्यीकरण कराया।
लोकार्पण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी परिसर में गेस्ट हाउस और सुसज्जित कॉन्फ्रेंस रूम की व्यवस्था से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। साथ ही यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों पर त्वरित निर्णय लेने तथा आवश्यक बैठकों के आयोजन में भी सुविधा होगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सुखपाल सिंह, ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला सहित मंलगवा प्रधान राकेश यादव, औसेर प्रधान सर्वेश, पूर्व प्रधान ठठिया सुभाष दोहरे, उमेश वाजपेई,मदन अग्निहोत्री, शानू, आमीन उर्फ गुड्डू, जयवीर दोहरे सहित ठठिया थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।