रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत नगर पालिका परिषद बागपत में मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट एवं अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप तिवारी ने सफाई मित्रों को टी-शर्ट और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, कु. बुशरा मलिक ने महिला सफाई मित्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
सम्मान समारोह में सफाई नायक सुदेश कुमार, चंद्र किशोर, कर्मचारी फरमान, सुपरवाइजर शमशाद व मोंटी सहित नगर पालिका के कई कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल सेवा ही नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। महिला सफाई मित्रों को सम्मानित कर समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया। नगर पालिका परिषद बागपत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों में उत्साह और जिम्मेदारी की नई भावना जगाई।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *