रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली आगामी दशहरे के त्यौहार को लेकर बिनौली थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने पुलिस दल बल के साथ मिलकर कस्बे में विशेष फ्लैग मार्च आयोजित किया। यह मार्च थाना से शुरू होकर मैन बाजार, रामलीला ग्राउंड, मौन बस स्टैंड एवं बडौत/मेरठ रोड तक आयोजित किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने आम जनता से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि दशहरे के त्योहार को आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएँ, जिससे समाज में शांति और सहयोग की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस बल त्योहारों के दौरान चौकस रहेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर नरेश चंद यादव, उप निरीक्षक महिला दीपशिखा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च के माध्यम से न केवल आम जनता में सुरक्षा का संदेश गया, बल्कि अपराधियों को भी यह स्पष्ट चेतावनी दी गई कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की यह पहल बिनौली के लोगों द्वारा सराही जा रही है और इसे स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सकारात्मक कदम माना जा रहा है।