रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्यमंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग) तथा बागपत के स्वतंत्र प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मंगलवार को बागपत स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में बागपत विधायक योगेश धामा, जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, अजय कुमार जिलाधिकारी अस्मिता लाल , पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों से जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और जनता को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध ढंग से पहुँचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मंत्री सैनी ने यह भी कहा कि बागपत जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों की गति में और तेजी लाकर उन्हें समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
बैठक के दौरान विधायक योगेश धामा व जिला अध्यक्ष अजय कुमार वेदपाल उपाध्याय ने भी जनपद से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंत्री को अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *