रिपोर्ट सुधीर सिंह




कायमगंज/फर्रुखाबाद।
नगर क्षेत्र एन के अकैडमी विद्यालय के प्रांगण में महा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा एवं नौ देवी के स्वरूपों का हवन पूजन करके अगले वर्ष सकुशल पुनः आने का आवाहन किया। मां दुर्गा एवं रामायण की पटकथा का नाटक रूपांतरण विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विद्यालय प्रांगण में राम दरबार का पूजन करके आरती की गई। भक्त “कभी राम बनके कभी श्याम बनके” भजन-कीर्तन पर प्रफुल्लित हुए। इसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनुपम चंद्र अग्रवाल, डायरेक्टर मधु अग्रवाल, विद्यालय की प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट मोहित दुबे एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।