राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


ठठिया(कन्नौज)। थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा, जहां एक की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार अमृतपुरवा गांव निवासी शिवम बाइक से कानपुर से वापस आ रहा था। जैसे ही वह ठठिया-तिर्वा मार्ग पर दौलतपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे पट्टी गांव निवासी मोनू की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया। चिकित्सकों ने शिवम की हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि दूसरे घायल मोनू की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।