रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बिनौली के शिव मंदिर में विजयदशमी कार्यक्रम हुआ। जिसमें पंच परिवर्तन कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए स्वयंसेवकों से गृह संपर्क अभियान चलाने का आहवान किया गया।
शिव मंदिर परिसर से जिला संपर्क प्रमुख राजीव गोस्वामी के नेतृत्व एवं मुख्य शिक्षक सुमित कुमार के निर्देशन में पथ संचलन शुरू हुआ। मेन बाजार, ब्लॉक मुख्यालय, बस स्टैंड व बड़ौत मेरठ मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ। जहां सह विभाग कार्यवाह विकास कुमार ने स्वयं सेवकों को बौद्धिक उपदेश दिया। आयोजन में खंड कार्यवाह नीरज कुमार, खंड संपर्क प्रमुख राकेश कुमार, चंद्रशेखर, उपेंद्र प्रधान, राजीव धामा, योगेंद्र धामा, अरुण त्रिपाल धामा, महेंद्र भड़ाना, वेदपाल प्रधान, क्षितिज कुलश्रेष्ठ, अनमोल दहिया, हर्षित कश्यप, प्रशांत धामा, राजू वर्मा आदि मौजूद रहे।