रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
कोचिंग सेंटर विस्फोट कांड ने सभी को दहला दिया है। विपक्षी दलों ने कार्यवाही की मांग की है घटना के बाद से पुलिस की कई जांच एजेंसीया अपने अपने स्तर पर जांच कर रही है लेकिन नतीजा फिलहाल सामने निकल कर नहीं आ पा रहा है।जिला प्रशासन सेप्टिक टैंक के फटने का दावा कर रही है लेकिन स्थानीय लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि सेप्टिक टैंक फटने से इतना बड़ा धमाका हो सकता है।बीती रात को ही लखनऊ से एटीएस की टीम ने मौके पर आकर जांच की थी।एटीएस की टीम अभी भी डेरा डाले हैं।वहीं रविवार को कन्नौज के तालग्राम से मोबाइल फारेसिक टीम व लखनऊ से बीबीडीएस बम निरोधक दस्ता कुत्ते के साथ पहुंची और जांच की सभी पुलिस की टीमें जांच में जुटी है।दरअसल घटनास्थल पर से
महज आधा किलोमीटर दूर सेन्ट्रल जेल है।जिसमें बरेली दगे का मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा निरुद्ध है।लिहाजा इसलिए सुरक्षा के लिहाजा से जिला प्रशासन के माथे पर बल है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *