रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत सोमवार को सम्राट नगर स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल थाना रामगढ़ टीम द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओ एवं बच्चो को गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करते हुए उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में बताने के साथ-साथ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी देते हुये पंपलेट्स का वितरण किया गया। साथ ही कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। यह चरण केवल सुरक्षा तक सीमित न रहकर महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक नेतृत्व को भी बढ़ावा देता है। महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मिशन शक्ति केंद्रों पर शिकायतों का समाधान करती हैं।