-भाई की मौत के बाद भाभी को बनाया था पत्नी।

-2014 से शुरू किया था अपराध का सफर, पांच भाइयों में था तीसरे नंबर का था।
-एनकाउंटर और ए एसपी पर हमला
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। 2 करोड़ की सनसनीखेज लूटकांड का मुख्य आरोपी और 50,000 का इनामी बदमाश नरेश उर्फ पंकज रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ फिरोजाबाद में हुई, जिसमें थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बच गई।

नरेश वही अपराधी था जिसने 30 सितंबर को फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में ₹2 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। इस वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य सरगना नरेश पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। रविवार देर शाम पुलिस ने आरोपी को घेर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त नरेश द्वारा थाना खैर जनपद अलीगढ़ क्षेत्र से लूट के शेष 20 लाख रूपये बरामद कराए गए । अभियुक्त नरेश से सघन पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा तकरीकबन 18 से 20 लाख रुपये सीक्रेट कम्पार्टमेंट से रूपये निकालकर एक बैग में वहीं हाईवे किनारे झुरमुठ में छुपा दिए गए थे । उक्त रूपयों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा पुनः अभियुक्त की निशांन देही वाले स्थान पर ले जाया जा रहा था । इसी दौरान अभियुक्त नरेश मौका पाकर फरार हो गया
मुठभेड़ के दौरान नरेश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नरेश के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश अलीगढ़ के अरनी, थाना खैर का निवासी था।

नरेश ने वर्ष 2014 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। फरीदाबाद थाने में उसके खिलाफ पहला मुकदमा लूट और अपहरण का दर्ज हुआ था। इसके बाद वह लगातार अपराध में लिप्त होता चला गया और कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया।

उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख आपराधिक मामलों में शामिल हैं: 2017 में दिल्ली में अवैध हथियार, अपहरण और डकैती के दो मामले; मयूर विहार, दिल्ली में लूट; 2018 में गाजीपुर, दिल्ली से नशीले पदार्थ और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तारी; 2019 में गाजीपुर, दिल्ली में मारपीट, छीना-झपटी और चोरी के मामले; तथा 2022 में मुखर्जीनगर (दिल्ली) और कौशांबी (गाजियाबाद) में लूट की वारदातें। फिरोजाबाद में ₹2 करोड़ की लूट उसकी आखिरी वारदात साबित हुई।

जानकारी के अनुसार, नरेश ने अपने बड़े भाई की दुर्घटना में मौत के बाद अपराध का रास्ता चुना था। उसने अपने बड़े भाई की पत्नी से शादी कर ली थी। वह अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। सोमवार को मृतक नरेश का शव लेने के लिए उसके पिता, परिवार के चाचा और भाई पहुंचे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद श्री अनुज राणा मय टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2-प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ श्री संजीव दुबे मय टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3-प्रभारी एसओजी / सर्विलांस श्री अमित तोमर मय टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4-थानाध्यक्ष मक्खनपुर श्री चमन शर्मा मय टीम जनपद फिरोजाबाद ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *