थाना छपरौली क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई से बढ़ा महिला सुरक्षा पर विश्वास

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ छपरौली/थाना छपरौली क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं पर फब्तियाँ कसने और अश्लील इशारे करने वाले एक आरोपी की पुलिस द्वारा की गई त्वरित गिरफ्तारी पर मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी म0उ0नि0 रविन्द्री को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छपरौली थाना प्रभारी शिव दत्त को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं और बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी ने म0उ0नि0 रविन्द्री के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
एसपी राय ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन शक्ति टीम की सक्रियता से जनपद में महिलाओं का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। स्थानीय लोगों ने भी मिशन शक्ति टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की यह तत्परता समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *