×

इमाम चौक पर दूसरे समुदाय का झंडा लगने पर मुस्लिम समाज के लोगों में फैला आक्रोश

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के इमाम चौक पर बीती रात दूसरे समुदाय का झंडा लगाये जाने की सूचना मिलने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आक्रोश फैल गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश जताते हुये प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की जांच करके कार्यवाही की तैयारी में लगी है।
खास बात यह है, कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कार्यवाही को लेकर जो शिकायती पत्र दिया गया है, उसमें तकदीर अहमद द्वारा झंडा लगाने वाले एक युवक सहित पांच लोगों की नाम दर्ज शिकायत की गई है। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है और जल्द ही कार्यवाही होगी का आश्वाशन शिकायत करने वाले समुदाय के लोगों को दिया गया है।

Previous post

यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक वालंटियर के साथ रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष जागरूकता अभियान

Next post

दो प्राचीन मंदिरों में हुई चोरी की वारदात से लोगों में पनपा आक्रोश

Post Comment

You May Have Missed