रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद/सिरसागंज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर देश के महान शहीद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान शहीद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में जानकीनाथ बोस और प्रभावती के घर में हुआ था। उनकी बौद्धिक क्षमता अत्यंत तीव्र होने के कारण उन्होंने आईसीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अतिशीघ्र ही सुभाष चन्द्र बोस देश के एक महत्त्वपूर्ण युवा नेता बन गए। कोलकाता में सुभाष चन्द्र बोस ने साइमन कमीशन के विरोध के आंदोलन का नेतृत्व किया। 26 जनवरी 1931 को कोलकाता में राष्ट्र ध्वज फहराकर उन्होंने एक विशाल मोर्चा का नेतृत्व किया, तब पुलिस ने उन पर लाठी चलाकर घायल कर जेल भेज दिया। अपने सार्वजनिक जीवन में उन्हें 11 बार कारावास हुआ। वे कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। परन्तु परिस्थितिवश उन्होंने 29 अप्रैल 1939 को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। 21 अक्टूबर 1943 के दिन नेताजी ने सिंगापुर में आर्जी हुकूमते आजाद हिन्द की स्थापना की। उन्होंने अपने आवाहन में यह सन्देश दिया कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आजाद हिन्द फौज ने जापानी सेना के सहयोग से भारत पर आक्रमण किया। अपनी फौज को प्रेरित करने के लिए “दिल्ली चलो” का नारा दिया। नेताजी के निधन को लेकर अत्यंत भ्रांतियां हैं। भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त दस्तावेज के अनुसार देश के महान शहीद 18 अगस्त 1945 को रात्रि 21:00 को निधन हो गया। इस अवसर पर गोसिया फारूकी, रोशनी, सारिका, प्रीती, आर्यन प्रताप, विराट यादव, रितिक, मुकुल, ईशु, हर्ष कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *