×

विकास खंड मसौली में मनरेगा कार्य में लगाए गए मजदूरों की ऑनलाइन फर्जी हाजिरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील पासवान।

बाराबंकी/मनरेगा के मजदूर कागजों में कई घोड़ों की तरह दौड़ लगाते, काम के बदले एक ही फोटो एप अपलोड कर दी जा रही है जबकि धरातल पर मनरेगा मजदूर कम मिले या नही दिख रहे है मनरेगा जांच के निरीक्षण में यह बात सामने आई है ग्राम पंचायत डमौरा में काकरिया तालाब खोदाई का कार्य चल रहा है मस्टर रोड पर 54 मजदूर कार्ययत है जिसमें
सात पुरूष मजदूर काम कर रहे है और जितने मजदूर हैं सब लगभग 20 किलोमीटर दूरी के बांस गांव के हैं मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का आरोप है और दूसरा मामला सामने आया है रायपुर गांव का है जिसमें लगभग पांच मजदूर पाए है
लेकिन मस्टर रोल में लगभग 23 मजदूर फर्जी दिखाए गए हैं भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जब मौके पर जाकर देखा तो वहां पर 6 मजदूर पाए गए हैं मजदूर अफजाल ने प्रधान से बोला तो प्रधान ने बोला एक भी फोटो ना खींचने दो अधिकारी कर्मचारी को हम पैस किस कम का देते इसलिए लिए भ्रष्टाचार के बराबर हकदार है देखते शासन प्रशासन क्या कार्रवाई कर रही है

Previous post

कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना छटीकरा चौराहे के सौंदर्यीकरण साफ सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

Next post

2 लाख 48 हज़ार किसानों को मिली सम्मान निधि, खिल उठे किसानों के चेहरे

Post Comment

You May Have Missed