जिला मुख्यालय के निकट बदमाशों ने पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार से लूट लिया 6 लाख रुपये
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। होली का त्योहार आते ही बदमाशों की धमाचौकड़ी भी शुरु हो गई है। जब जिला मुख्यालय पर लोग शुरक्षित नही है तो फिर पूरे जनपद का क्या हाल होगा। जब दिन दहाड़े दोपहर शराब दुकान की लाटरी के लिये रुपये निकालकर पेट्रोल पंप पर फसल सिंचाई को डीजल भरवाने पहुंचे कोटेदार से बाइक सवार बदमाशों ने 6 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया और फरार होने में भी सफल हो गये।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस जहां घटना को संदिग्ध मान रही है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकौड़नपुर्वा गांव निवासी कोटेदार रामआसरे सोमवार की दोपहर सरायमीरा कन्नौज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आये थे। कोटेदार के मुताबिक उन्होंने शराब की दुकान की लाटरी के लिये रुपये निकाले थे। और रुपयों को बैग में रखकर जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। कोटेदार के मुताबिक उनको फसल सिंचाई के लिये डीजल लेना था। अभी कोटेदार पंप पर डीजल भरवा ही रहे थे, कि इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार के पास मौजूद बैग को छीन लिया, और फरार होने में भी सफल हो गये। कोटेदार के मुताबिक बैग में बैंक से निकाली गई 6 लाख रुपये की नकदी थी। दोपहर के समय घटी घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पंप के कर्मियों से भी घटना को लेकर पूंछतांछ की है। वहीं पेट्रोल पंप और पंप के निकट लगे कैमरों की पड़ताल की, लेकिन कई कैमरे खराब हालत में मिले, जिस कारण बदमाशों का कोई खास सुराग नहीं मिल सका है।
फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
पुलिस ने पीड़ित से भी जानकारी ली है, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं कोटेदार रामआसरे ने बताया कि, उनको आशंका है, कि बैंक से रुपये निकालने के दौरान ही बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
Post Comment