रंग डालने से मना करने पर किया पथराव लहराया तमंचा, वीडियो वायरल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। माहौल खराब करने की नियत से एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के युवक पर जबरन रंग डाला गया जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त दबंग युवक द्वारा पथराव किया गया एवं तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत मे ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मिरगावां मे कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई जिसमे एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय विशेष के युवक पर जबरन रंग डाला गया विरोध करने पर उक्त दबंग युवक दोबारा अपने अन्य साथियों को लेकर आया और पथराव कर दिया एवं गली मे तमंचा लहराया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक युवक को हिरासत मे ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।


Post Comment