श्री मति मणि मित्तल ने अपनी आंखें नेत्रदान की



ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर उद्योगपति संजय मित्तल की माता श्री मति मणि मित्तल स्व.श्री निवास मित्तल, निवासी रामराज रोड, का आज 30 अप्रैल को स्वर्गवास हो गया।
श्री मति मणि मित्तल अपनी आंखें नेत्रदान की।बड़े गर्व की बात है कि उनकी दोनो आंखें इस दुनियां में रहकर दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन का अंधकार दूर कर सकेंगी। माता स्वयं धार्मिक कार्यो में सलंग्न रहे एवम यह कार्य भी उनकी उसी प्रवत्ति के अनुरूप रहा।सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद की मेडिकल टीम द्वारा सुपुत्र संजय मित्तल एव सुनील मित्तल की सहमति व आलोक गुप्ता सीए व राजेश गर्ग,सचिन सिंघल एवं अजय बंसल के विशेष सहयोग से संपन्न हुए नेत्रदान के प्रति महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बाजपुर पवित्र आत्मा व उनके परिवार के इस महान कार्य के लिए नमन करती है।महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट, बाजपुर परिवार का आभार व्यक्त करता है और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना करता है।

