ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
गल्ला मंडी में चाय की दुकान पर चाय पीने को लेकर हुए मामूली विवाद ने दुकानदार ने ग्राहक से मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोनियमगंज मोहल्ला निवासी अनुराग कोरी ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा कि 21 अप्रैल को वह दोपहर करीब 3 बजे गल्ला मंडी स्थित पंकज की दुकान पर चाय पीने गया था। चाय ठीक न बनने पर दुकान के पास फेंक दी। इसी बात को लेकर दुकानदार ने अनुराग के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित ने बताया कि अगले दिन रात करीब 11 बजे जब वह गल्ला मंडी चौराहे पर खड़ा था, तभी पंकज अपने साथियों के साथ आया और फिर से जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब अनुराग ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

