ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज / फर्रुखाबाद
सीपीवीएन स्कूल में आज संगीत की मधुरता युक्त प्रतिभा पर आधारित वॉयस ऑफ़ सीपीवीएन का मनोहारी भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. श्याम मिश्रा एवं डॉ. विश्वमोहिनी पाण्डेय, सीपी शिक्षण संस्थान समूह की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्यगण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य वउप-प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन में आयोजित कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत में प्रधानाचार्य आर. के. बाजपेई द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया और इस आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया जूनियर वर्ग से 7 एवं सीनियर वर्ग से 7 सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सुर, लय और आत्मविश्वास की अ‌द्भुत झलक देखने को मिली। सभी प्रस्तुतियाँ दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रहीं।
जूनियर श्रेणी में देवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर श्रेणी में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ. अंजू पांडेय (ना. आ. क. पाठशाला फर्रुखाबाद), श्री राज (सी. पी. इंटरनेशनल), एवं नेहा रस्तोगी (सी. पीवी एन इंटर कॉलेज) ने कुशलता और निष्पक्षता के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम आयोजन रचना पुरवार, पंकज शुक्ला, एस. के. बाजपेई, हरीश पचौरी, निर्मला चौहान, प्रदीप शाक्य, गोविन्द गुप्ता, नीलम त्रिवेदी ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन दीपांशी गंगवार ने किया।
विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और विद्यालय द्वारा भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों की निरंतरता की घोषणा की।कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्य दीपक कुमार जेना द्वारा सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों, छात्रों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *