ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर निवासी पिंटू यादव (18) पुत्र आशाराम व उसके गांव का ही युवक गोविंद (26) पुत्र रक्षपाल बाइक से कंपिल से घर जा रहे थे।तभी गांव सवितापुर बिहारीपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए।घायलों को सीएचसी कायमगंज लाया।जहां डॉ विपिन कुमार ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस पहुंच गई।शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।सीएचसी में परिजन बुरी तरह बिलख रहे थे।पिंटू अविवाहित है।पिंटू के तीन भाई सुदीश, नन्हें, राजकुमार व दो बहनें हैं।पिंटू गांव में खेती करता था।घायल गोविंद को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।