ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद/
नींबू पर मंहगाई सब्जियों को दामो में भारी उछाल,जनपद में गर्मी आते ही हरी सब्जियां महंगी होती जा रही है तोरई 40 रुपए किलो टमाटर 20 रू 30 रुपए तक कटहल40 रुपए से 60 रुपए तक कासी फल 20 रुपए से 30 तक खीरा30 रुपए किलो सबसे ज्यादा गर्मी में इस्तेमाल किए जाने वाला नींबू इतना महंगा की महंगाई की वजह से बहुत कम दुकानदार खरीद के बेच रहे है लाल सरायपानी टंकी के पूरी साल नींबू का ही व्यापार करते है व्यापारी ने बताया इस समय नींबू की मांग जायदा होने से महंगे लाने पड़ते है फार्मी नींबू 10 के दो देसी नींबू 20 रुपए के 6 बिक रहे है महंगा होने की बजाय से कम बिक्री हो रही है