ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर वीरेंद्र तोमर बागपत

खेकड़ा (बागपत),थाना खेकड़ा पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सलीम पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी मोहल्ला पिलखन, कस्बा रटौल थाना खेकड़ा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, सलीम के विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह एक वारंटी अभियुक्त भी है।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक कुलजीत सिंह, सतेन्द्र गिरि और शेखर कुमार द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की गई। बरामद मोटरसाइकिल सोनीपत (हरियाणा) से चोरी की गई थी, जिसका नंबर HR 10 AF 0525 है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।