ग्राम सचिवों के साथ बीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत/बिनौली ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैमिली आईडी, जीरो पावर्टी, वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, वृक्षारोपण एवं युवा उद्यमी योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचना चाहिए। योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। बीडीओ ने मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह, लोकपाल, ग्राम सचिव शुशील, मोहित, प्रिंस, नितिन शर्मा, विपिन गौतम, सोनू, गौरव राणा समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं से संबंधित आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अपडेट किया जाए ताकि शासन स्तर से भी निगरानी सुचारु रूप से हो सके।