रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कलां में एकल विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित मातृशक्ति पर्यावरण रक्षक कार्यक्रम में जल, जंगल और जीवों के महत्व पर चर्चा हुई। अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुए उपस्थित मातृशक्ति को पौधा रोपण का संकल्प दिलाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित केनरा बैंक की प्रबन्धक स्नेहलता शुक्ला ने कहा पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है। हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर पौधों का रोपण करना चाहिए।
मातृशक्ति पर्यावरण रक्षक कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा सृष्टि के संचालन में जल, जंगल और जीवों का विशेष महत्व है। इनका असंतुलन सृष्टि के संचालन को असंतुलित कर देता है। ये सब एक दूसरे के पूरक है। आज प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसके लिए मनुष्य उत्तरदायी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय व संचालन अमित कुमार हुड्डा व आचार्य रविकुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर एकल विद्यालय की संच प्रमुख रीना देवी, रचना देवी, नीलम, सविता, ममता, सुमन, लोकेश, अंजू, सुधा, राधिका, खुशी, वंशिका, रविकुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *