ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा रोड स्थित ग्राम विक्रमपुर में राणा फॉर्म में तेंदुए ने अपनी दस्तक दे दी है। तेंदूए द्वारा फार्मरों के पालतू कुत्तों को निवाला बनाया जा रहा है रात भी कीरत सिंह के कुत्ते पर तेंदुए ने जान लेवा हमला किया और कुत्ते को मार कर छोड़ गया। जिससे विक्रमपुर के ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर बहुत दशक में है शाम के 7:00 बजाते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं चार-पांच दिन से लगातार तेंदुआ इस क्षेत्र में घूम रहा है। बन्नाखेड़ा रेंजर नवल किशोर को भी इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर नवल किशोर से मांग की है की विक्रमपुर में पिंजरा लगाया जाए तेंदूए को पड़कर जंगल में छोड़ जाए।