ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: दलित भाजपा नेता एवं एडवोकेट सूरज सागर ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा नंदपुर नरका टोपा में लगातार हो रही शुद्ध पेयजल की बर्बादी को रोकने की मांग की है। सागर ने पत्र में लिखा है कि शुद्ध पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए संबंधित ठेकेदार अथवा संस्था घोर लापरवाही कर रहे हैं पानी की टंकियो पर टोटी नहीं लगाई गई है और पाइपलाइन भी जगह-जगह से लीक है और नए कनेक्शन के लिए भी लोग इधर-उधर भटक रहे है।भीषण गर्मी में हो रही पेयजल की शुद्ध बर्बादी को सागर ने घोर लापरवाही बताया है और लापरवाह संस्था अथवा व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग करते हुए शीघ्र ही शुद्ध पेयजल की बर्बादी रोकने की मांग की गई है।